*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*15- जुलाई – सोमवार*
*1* नड्डा बोले- कांग्रेस के भाई-बहन पढ़े-लिखे अनपढ़, CM योगी बोले- विपक्ष को दोबारा उछलकूद का मौका नहीं मिलेगा; लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक
*2* भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली ‘कॉन्फिडेंस की डबल डोज’, नड्डा-योगी ने दी फ्रंट फुट पर खेलने की सलाह
*3* अब तक दूसरे दलों में आपस में मतभेद की खबरें आती थीं। भाजपा के अनुशासन में बंधे कार्यकर्ता कोई सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश की विस्तारित कार्य समिति की बैठक से ठीक पहले पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों ने पार्टी की उलझनें बढ़ा दीं। ऐसा लगा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद की स्थिति बढ़ रही है
*4* PM मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हुए, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बने, इंस्टाग्राम पर भी 91.2M फॉलोअर्स
*5* इंदौर में रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए 11 लाख पौधे, अमित शाह ने भी किया प्लांटेशन, MP में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत
*6* जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 3 आतंकी
*7* फोन टैपिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना ,पुर्व सीएम गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के फोन टैपिंग मामले जुड़ा आडियो सामने आने के बाद फोन टैपिंग का जिन्ह बाहर आ गया है और इससे बाहर आने से राजस्थान के जादूगर कहे जाने वाले गहलोत सवालों के घेरे में घिरते नजर आ रहे हैं
*8* कथित फोन टैपिंग वाले आरोपों पर टिप्पणी करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि अब अशोक गहलोत डर गए हैं,और भजनलाल सरकार का सामना करने से बच रहे हैं, दिलावर ने जोधपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यही कारण है गहलोत विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं
*9* राजस्थान के अलवर में पानी के लिए हाहाकार मचा है,एक कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी को महिलाओं ने घेर लिया, महिलाओं ने कहा हमने आपको वोट दिया है अब हमें पानी दिजिए, साथ ही कहा कि चुनाव में वादे करने के बाद उसे भूल जाते हैं
*10* केजरीवाल की जमानत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, ED का दावा- वे शराब नीति केस के सरगना; दिल्ली CM बोले थे- अपमानित करने अरेस्ट किया
*11* दिल्ली में 22 को जुटेंगे देशभर से किसान, 20 जुलाई तक सरकार ने बात न की तो बड़े आंदोलन की चेतावनी
*12* 10 राज्यों में पांच दिन बारिश की चेतावनी, बिहार में सात नदियां उफनाईं; महाराष्ट्र में भी आफत
*13* नेपाल में नई सरकार: ओली आज चौथी बार संभालेंगे प्रधानमंत्री पद; राष्ट्रपति पौडेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ
*14* डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले हमलावर का और बड़ा था प्लान! घर और कार से मिली बम बनाने की सामग्री
*15* IND vs ZIM: गिल की कप्तानी में भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, अंतिम मैच में संजू का पचासा, मुकेश को मिले चार विकेट।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट