इरफान सोलंकी के करीबी शौकत की 78 लाख की संपत्ति कुर्क, दो तस्करों के वाहन भी किए गए जब्त
शुक्रवार को पुलिस ने शौकत की सिविल लाइन स्थित 78 लाख 18 हजार 247 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की है। वहीं, अरौल पुलिस ने मूल रूप से कानपुर देहात के खासबरा निवासी मोहम्मद साहिल का कंटेनर जब्त किया है।
कानपुर में आगजनी के मामले में महाराजगंज जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ शौकत पहलवान की करीब 78 लाख रुपये कीमत की संपत्ति पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की है। इसके साथ ही गैंगस्टर के तहत दो गो तस्करों के वाहन भी जब्त किए गए हैं। ग्वालटोली क्षेत्र में रहने वाली सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता व बिल्डर शौकत पहलवान जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लॉट पर हुई आगजनी के मामले में पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ आरोपी है।
शौकत कानपुर जेल में बंद है, जबकि इरफान महाराजगंज जेल में है। पुलिस ने पूर्व विधायक व उनके साथी शौकत समेत सभी आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। इसी गैंगस्टर में 14 (1) के तहत शुक्रवार को पुलिस ने शौकत की सिविल लाइन स्थित 78 लाख 18 हजार 247 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की है। वहीं, अरौल पुलिस ने मूल रूप से कानपुर देहात के खासबरा निवासी मोहम्मद साहिल का कंटेनर जब्त किया है।
साहिल के खिलाफ जनवरी 2024 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। वहीं फुलवारी शरीफ बिहार निवासी नौशाद आलम के खिलाफ चौबेपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में एक ट्रक की कुर्की की गई है। साथ ही बेकनगंज के हीरामन के पुरवा की रहने वाली मुमताज के खिलाफ जनवरी में महाराजपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मामले में एक स्कूटी की भी कुर्की की गई है।
सुमित सिंह की रिपोर्ट