*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम मोदी के स्वागत में ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने गाया वंदे मातरम, प्रधानमंत्री ने एक्स पर किया साझा
*2* ’41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया, ये मेरा सौभाग्य’, वियना में बोले पीएम मोदी
*3* SC बोला-CBI जांच के लिए राज्य सरकार की सहमति जरूरी, पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका को सही कहा, 13 अगस्त को अगली सुनवाई
*4* तलाकशुदा मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता लेने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वह CrPC के सेक्शन 125 के तहत दावा कर सकती है
*5* 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, उत्तरी दिनाजपुर में भाजपा-टीमएसी समर्थक भिड़े, उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर झड़प के बाद पुलिस बल तैनात
*6* राजस्थान में बंपर सरकारी नौकरियों का ऐलान, बजट में बिजली-पानी, सड़क समेत कई तोहफे<<+D®2>>
*7* राजस्थान में 25 लाख घरों को नल से जोड़ा जाएगा,4 लाख सरकारी नौकरियां देगी राजस्थान सरकार, बजट में कर दिया बड़ा ऐलान; पहले साल ही एक लाख JOBS
*8* अयोध्या-काशी की तरह अब खाटू श्याम का विकास, राजस्थान सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान
*9* उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। 19 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ,राष्ट्रपति, पीएम मोदी, खरगे, योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख
*10* मुंबई हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर के पिता को शिवसेना ने पद से हटाया, सीएम शिंदे के आदेश पर हुई कार्रवाई
*11* जिम्बाब्वे भारत तीसरा टी -20 कुछ ही देर में होगा टॉस, बढ़त बनाने की फिराक में शुभमन ब्रिगेड
*12* ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 426 अंक की गिरावट के साथ 79,924 पर बंद, निफ्टी भी 108 अंक फिसला<<+D®2>>
*13* एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का शेयर 31.45% ऊपर लिस्ट, बंसल वायर 39.06% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, 3 से 5 जुलाई तक खुले थे दोनों IPO
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट