किसानों के लिए खेत मे* *फ्री बिजली के लिए* *शासन की गाइडलाइन जारी*
* (UPPCL उ0प0)*
नलकुपो के लिए फ्री बिजली योजना के अंतर्गत शासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है।आदेशो में साफ साफ लिखा है कि मीटर लगवाना अनिवार्य हैं।मार्च 2023 तक सम्पूर्ण बिल जमा होना चाहिए।खेत के कनेक्शन पर केवल एक पंखा व एक एलईडी बल्ब चलना चाहिए।1045 रीडिंग तक कोई बिल नही उसके बाद 2 रु0 प्रति यूनिट बिल देना होगा।
सुमित सिंह की रिपोर्ट