.*बुधवार, 26 जून 2024 के मुख्य सामाचार*
🔸MP में सरकार नहीं भरेगी मंत्रियों का टैक्स, मोहन सरकार ने 52 साल बाद बदला नियम
🔸लोकसभा स्पीकर के लिए एनडीए की ओर से ओम बिरला और कांग्रेस की ओर से के. सुरेश ने भरे नामांकन
🔸लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे राहुल गांधी, INDI गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला
🔸CBI ने तिहाड़ में केजरीवाल से पूछताछ की:आज ट्रायल कोर्ट में पेशी के दौरान गिरफ्तारी; ED केस में पहले से जेल में बंद
🔸Breaking: केन्या में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगा दी आग, गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, भारत ने जारी की अपने देश के लोगों के लिए एडवाइजरी
🔸सीमा विवाद के बीच एस जयशंकर और चीनी राजदूत की हुई मुलाकात, विदेश मंत्री बोले- दोनों देशों के संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया
🔸भारत में 80 प्रतिशत सीमांत किसान प्रतिकूल जलवायु से प्रभावित : रिपोर्ट
🔸UP-बिहार समेत 25 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, दिल्ली में हीटवेव का सितम भी होगा कम, IMD ने दिया अपडेट
🔸जय भीम, जय हिंदू राष्ट्र… शपथ के दौरान लगे नारे:ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने पर विवाद; प्रोटेम स्पीकर ने सभी को रिकॉर्ड से हटाया
🔸लोकसभा में मणिपुर-मणिपुर के नारे लगे:सुप्रिया सुले ने प्रोटेम स्पीकर के पैर छुए; राहुल-अखिलेश ने संविधान की कॉपी के साथ शपथ ली
🔸यूपी: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, महिलाओं-बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों को अब अग्रिम जमानत नहीं
🔸Paper Leak Case: पेपर लीक में दोषी पाए गए तो उम्रकैद और एक करोड़ का जुर्माना, योगी सरकार ने अध्यादेश को दी मंजूरी
🔸स्पीकर का कैंडिडेट उतारते ही विपक्ष को झटका, TMC बोली- एकतरफा फैसला है
🔸पुणे पोर्श कार दुर्घटना मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, नाबालिग आरोपी को दिया रिहाई का आदेश
🔸’अजित गुट के नेताओं को पार्टी में शामिल करने की कुछ शर्तें होंगी…’, अटकलों के बीच बोले शरद पवार
🔹अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर:सेमी में भारत-इंग्लैंड और अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका आमने-सामने।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट