*प्रधानमंत्री हर घर पेयजल योजना के अंतर्गत खोदी गई सड़कों की पिछले 3 साल से जल निगम ने मरम्मत नहीं कराई है, जिसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए*
#कासगंज: *प्रधानमंत्री हर घर पेयजल योजना* के तहत गांव गांव में बनाई गई आरसीसी की सड़क जल निगम ने खोद डाली हैं, परंतु 3 साल बीत जाने के बाद भी इन सड़कों की मरम्मत जल निगम ने नहीं कराई है। इन सड़कों के ना बनने से गांव-गांव में समस्या उत्पन्न हो रही है।
मैं कासगंज जिलाधिकारी सुधा वर्मा जी से तथा कासगंज जल निगम से आग्रह करूंगा कि *प्रधानमंत्री हर घर पर पेयजल योजना* के तहत खोदी गईं सड़कों को तुरंत बनवाया जाए।
*यह योजना केंद्र सरकार की है परंतु गांव में सड़कें न बनने की बुराई ग्राम प्रधानों को मिल रही है। ग्राम प्रधानों की सड़कों के खोदे जाने में कोई भी भूमिका नहीं है।*
इन खोदी गई सड़कों की दोबारा से मरम्मत कराने के लिए जल निगम जिम्मेदार है। जल निगम को इन गांव की खोदी हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करानी चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट