बिग ब्रेकिंग
काकोरी
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद बिना परमीशन के भलिया गांव में गड़हा तालाब में जेसीबी से खोदी जा रही है मिट्टी |
थाना काकोरी क्षेत्र का मामला सरकारी जमीन पर मिट्टी खोदकर बेचीं जा रही प्राइवेट मिट्टी |
जिम्मेदार अधिकारी खनन को लेकर उदासीन मतगणना का हवाला देकर बंद कर लेते हैं आंखें |
लाखों रुपए के सरकार के राजस्व का लग रहा है चूना काकोरी पुलिस की मिलीभगत से कराया जा रहा है अवैध मिट्टी खनन |
थाना काकोरी के भलिया गांव में गड़हा तालाब खोदकर बेंची जा रही है प्राइवेट मिट्टी शिकायत के बाद भी नहीं संज्ञान लेती काकोरी पुलिस |
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं तहसील और जिले पर बैठे अधिकारी और कर्मचारी |
पर्यावरण संरक्षित न कर पर्यावरण को प्रदूषित करने में लगे हैं खनन माफिया नहीं रह गया कोई सरकार का डर |
पैसों की धमक के आगे सरकारी तंत्र फेल होता नजर आ रहा है नहीं मानते कोई नियम कानून खनन माफिया |
ब्यूरो रिपोर्ट