अंतिम चरण की 57 लोकसभा सीटों पर और ओड़िशा की 42 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी !!
UP की 13 सीटों पर मतदान जारी है,काशी ,गोरखपुर ,बलिया समेत तमाम ज़िलों में मतदान जारी,CM योगी ने गोरखपुर में मतदान किया,CM ने मतदान के बाद कहा-देश में भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है,प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी !!
फिरोज खान की रिपोर्ट