*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*20- मई- सोमवार*
*1* ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, राष्ट्रपति-विदेश मंत्री लापता, रेस्क्यू टीम को हेलिकॉप्टर से सिग्नल मिला, उसमें सवार क्रू मेंबर से संपर्क का दावा
*2* हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अभी तक नहीं हो पाया राष्ट्रपति से संपर्क, प्रेसिडेंट रईसी समेत वित्त मंत्री लापता
*3* ‘संकट की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत’, PM मोदी ने इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर हादसे पर गहरी चिंता जताई
*4* अब से कुछ देर में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राजनाथ, स्मृति समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में; पहली बार रायबरेली से राहुल गांधी लड़ रहे
*5* पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना आएंगे, एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे; 21 मई को सुशील मोदी को
देंगे श्रद्धांजलि…बेतिया-सीवान में जनसभा
*6* राहुल गांधी बोल रहे माओवाद की भाषा, ममता कर रही घुसपैठियों का समर्थन’, बंगाल में बोले पीएम मोदी
*7* नड्डा बोले-पहले RSS की जरूरत थी, आज BJP सक्षम, अब भाजपा अपने आपको चलाती है; काशी-मथुरा में मंदिर का कोई प्लान नहीं
*8* बंगाल में 30, ओडिशा में जीतेंगे 17 सीटें, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले गृह मंत्री अमित शाह
*9* अमित शाह ने बताया चार चरणों का परिणाम, कहा- लालू को चार और राहुल बाबा को 40 सीटें भी नहीं मिल रही
*10* रायबरेली का ‘रण’ : 21 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप में सीधा मुकाबला
*11* खटाखट के बाद अब राहुल का टकाटक…टकाटक…टकाटक, कहा- मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे
*12* अंतरिक्ष में इंसानों को भेजना और अंतरिक्ष स्टेशन बनाना हमारा लक्ष्य’, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का एलान
*13* खड़गे बोले- ममता बनर्जी के समर्थन का फैसला मैं लूंगा, अगर अधीर रंजन चौधरी सहमत नहीं हैं, तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं
*14* सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में हंगामा, लोगों ने विरोध में जमकर की नारेबाजी
*15* जूता कारोबारियों पर छापा: नोट गिनते-गिनते थकी मशीन, कुछ देर के लिए रोकी गिनती, बेडों में भरी नोटों की गड्डियां
*16* बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-राजस्थान मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट