*रविवार, 12 मई 2024 के मुख्य समाचार*
🔸 *POK में पाक सरकार और सेना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, आजादी मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने फहराया भारत का झंडा*
🔸Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान
🔸अमित शाह को बनाएंगे PM, योगी को निपटाएंगे; केजरीवाल का मोदी पर वार _*(और सुनीता केजरीवाल को रास्ट्र पत्नी😎🤩)*_
🔸’नरेंद्र मोदी 2029 तक बने रहेंगे PM, आगे भी देश का नेतृत्व करेंगे’, केजरीवाल के बयान पर अमित शाह का जवाब
🔸राफा में बढ़ा IDF का हमला, इजरायल ने शहर खाली करने का दिया आदेश, फिर भागने को मजबूर हुए फिलिस्तीनी
🔸एक दिन आएगा जब हिजाब पहनने वाली महिला बनेगी भारत की PM: ओवैसी _*(कट्वि 😎🤩)*_
🔸शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी, झारखंड PM मोदी का राहुल गांधी पर करारा हमला
🔸खुफिया इनपुट के बाद एनआईए जांच:5 देशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी सेंट्रल जेल पटियाला में कैदियों को पढ़ा रहे आतंक का पाठ
🔸कश्मीर में विलेज गार्ड के हत्यारे आतंकियों के स्कैच जारी:पाकिस्तान से घुसपैठ कर बसंतगढ़ इलाके में छिपे थे; 14 दिन से तलाश जारी
🔸विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आंधी, नरेन्द्र मोदी चार जून के बाद नहीं रहेंगे प्रधानमंत्री : राहुल गांधी _*(मोदी की आंधी, 4 जून को उड़ जायेंगे खुजलीवाल, अखिलेश, ममता और मंदबुधि गाँधी)*_
🔸ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी एनओसी का मामला : फोर्टिस के दो डॉक्टर गिरफ्तार, नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
🔸अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 330 से अधिक, सैकड़ों घर नष्ट
🔸Uttarkashi: चारधाम यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री धाम में दर्शन कर लौट रहे 2 तीर्थ यात्रियों की मौत
🔹IPL 2024 : कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया, प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट