➡️…लखनऊ- उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान आज
➡सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
➡तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान
➡संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी में आज वोटिंग
➡फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं में आज मतदान
➡आंवला और बरेली लोकसभा सीट पर आज मतदान
➡पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
➡10 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में 100 प्रत्याशी
➡1,89,06,875 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
➡इन 10 सीटों में भाजपा ने 2019 में 8 सीटें जीती थीं
➡2019 में 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीते थे
➡️..कानपुर- किदवई नगर में सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, हार्ट अटैक से महिला के मौत की जताई जा रही आशंका, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज शिनाख्त में जुटी पुलिस, किदवई नगर थानाक्षेत्र के किदवई नगर इलाके का मामला.
➡️..फिरोजाबाद – फरिहा में बूथ 137 पर ईवीएम खराब, शिकायत के बाद ईवीएम बदली जा रही
आगरा – बूथ संख्या 75 पर ईवीएम मशीन खराब, एक घंटे से रुका हुआ है पोलिंग बूथ पर मतदान, टेढ़ी बगिया प्राथमिक स्कूल में ईवीएम खराब.
मैनपुरी – छपट्टी स्कूल मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब, अभी तक एक वोट नहीं पड़ा, लाइन में लगे लोग.
कासगंज – नगर पालिका कासगंज क्षेत्र में ईवीएम खराब, बूथ संख्या 310 की मशीन शुरू नहीं हुई.
➡️…हरिद्वार – हरिद्वार की एक और हॉकी प्लेयर को मिली जगह
➡हॉकी प्लेयर को इंडियन वूमेन हॉकी टीम में मिली जगह
➡श्यामपुर कांगड़ी की रहने वाली मनीषा चौहान शामिल
➡जल्द ही एफआईएच प्रो लीग खेलने जाएंगी विदेश
➡बेल्जियम और इंग्लैंड एफआईएच प्रो लीग खेलने जाएंगी
➡हाल ही में भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की गई है
➡मनीषा चौहान का चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल.
➡️ … सैफई, इटावा (यूपी): समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले 14 प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जितना देश में विदेशी कर्ज था उससे पांच गुना 10 साल में पीएम मोदी के कार्यकाल में हो गया। हंगर इंडेक्स में हम 150 से नीचे हैं… यहां तक कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी हमसे ऊपर हैं…वो ‘400 पार’ का नारा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए करते हैं…”
➡️… अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें…आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं… मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
➡️..लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो चुका है. देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. इनमें से कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई राज्यों के पूर्व CM की अग्निपरीक्षा भी है.
➡️… शिवमोग्गा: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा का ने कहा, “हम कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं। माहौल बहुत अच्छा है…राघवेंद्र 2.5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेंगे। इसके बारे में कोई संदेह नहीं
उनके बेटे और मौजूदा सांसद बी.वाई. राघवेंद्र यहां से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार और भाजपा ने के.एस. को मैदान में उतारा है। ईश्वरप्पा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
➡️..लखीमपुर – बसपा अध्यक्ष मायावती का आज का कार्यक्रम
➡बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा के समर्थन में जनसभा करेंगी
➡प्रत्याशी श्याम किशोर के समर्थन में जनसभा करेंगी
➡खीरी और धौरहरा लोकसभा के लिए संयुक्त रैली करेंगी
➡GIC मैदान में दोपहर 1 बजे जनसभा का आयोजन होगा.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट