दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, राहुल गांधी पर बोले सीएम योगी, पाकिस्तान राहुल को प्रोजेक्ट कर रहा- सीएम, पुलवामा घटना पर पाकिस्तानी मंत्री खुशी मना रहा- सीएम, राहुल के जीतने पर पाकिस्तान में खुशी होगी- सीएम, कांग्रेस ने स्वार्थ के लिए देश का विभाजन किया- सीएम, कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों से देश का बंटवारा- सीएम, मोदी जी ने 10 साल में बहुत काम किया – सीएम, आतंकवाद, नक्सलवाद को नियंत्रित किया – सीएम, जनता इंडी गठबंधन को जवाब देगी – सीएम योगी, BJP प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- सीएम योगी
➡लखनऊ – मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव जीतेंगी- धर्मपाल, जनता स्मृति ईरानी का सम्मान करती है- धर्मपाल, पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की लहर है- धर्मपाल, देश में 400 यूपी में 80 सीट जीतेंगे- धर्मपाल सिंह, गठबंधन वाले राम का नाम नहीं ले सकते- धर्मपाल, आरक्षण पर भ्रम फैलाया जा रहा है- धर्मपाल सिंह
➡लखनऊ – देर रात वकीलों के चैम्बर में लगी आग, पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस के बगल में आग लगी, शार्ट सर्किट से वकीलों के चैम्बर में लगी आग, 15 वकीलों के चैम्बर आग में जलकर राख, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, वजीरगंज के पुरानी रजिस्ट्री ऑफिस के पास की घटना
➡रायबरेली – राहुल के नामांकन रथ पर अखिलेश की फोटो, नामांकन रथ पर अखिलेश यादव की फोटो लगी, रथ पर लिखा, “इंडिया बदलेगा देश के हालात”, 12 बजे राहुल गांधी रायबरेली से नामांकन करेंगे, मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका साथ मौजूद रहेंगी, रॉबर्ट वाड्रा और अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.
➡रायबरेली – भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह का बयान, मैं राहुल गांधी की अम्मा के खिलाफ भी लड़ा था- दिनेश, तब सोनिया अल्लाह-अल्लाह करती रायबरेली से गईं- दिनेश, रायबरेली की जनता प्रियंका को खोज रही थी- दिनेश सिंह, प्रियंका से सवाल करने के लिए जनता खोज रही थी- दिनेश, जनता को ना सोनिया मिलीं ना प्रियंका मिलीं- दिनेश सिंह, राहुल फिर से रायबरेली को धोखा देने जा रहे हैं- दिनेश सिंह
➡अमेठी में सच्चाई की राजनीति होगी- प्रियंका, अमेठी की समस्या हम जानते हैं- प्रियंका गांधी, किशोरी जी अमेठी को करीब से जानते हैं- प्रियंका, हम ये चुनाव हक के लिए लड़ेंगे – प्रियंका गांधी
➡बुलंदशहर- नाबालिग वैभव सोलंकी की संदिग्ध मौत पर हंगामा, मृतक के बड़े भाई ने मां व उसके प्रेमी पर लगाया आरोप, गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप, अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हत्या का आरोप, मृतक के बड़े भाई ने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाना घेरा, मां और उसके प्रेमी पर कार्रवाई की मांग, कल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी 15 वर्षीय वैभव की मौत, खुर्जा नगर कोतवाली की खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र का मामला.
➡सहारनपुर- आरक्षी चालक तेजवीर सिंह का हृदय गति रुकने से निधन, थाना कुतुबशेर में चालक पद पर तैनात थे आरक्षी तेजवीर , सहारनपुर पुलिस विभाग में शोक की लहर, मूल रूप से मेरठ के रहने वाले थे आरक्षी तेजवीर सिंह.
➡बागपत- चिकित्सक की पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, गंभीर हालत में महिला अस्पताल में भर्ती, बागपत क्षेत्र के गायत्रीपुरम कॉलोनी का मामला.
➡बलरामपुर – भारत-नेपाल सीमावर्ती जंगल में कार्रवाई, नेपाली शिकारियों से हिरण का मांस बरामद, शिकारियों से अस्त्र-शस्त्र भी किए गए बरामद, शिकारियों द्वारा टीम पर किया गया फायर, घने जंगल का फायदा उठाकर शिकारी नेपाल की तरफ भागे, मौके पर मांस खाल और औजार किए गए बरामद, सशस्त्र सीमा बल ने थाना हर्रैया क्षेत्र पर की कार्रवाई, सीमा चौकी गंधेला नाका के पिपरा गांव के पास का मामला.
➡बहराइच – पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, जहरीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान युवक की सीएचसी में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना मूर्तिहा के माधवपुर का मामला
➡शामली – दुकान में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, झिंझाना थाना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा, मृतक की पहचान थानाभवन निवासी रवि के रूप में हुई,पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी है,झिंझाना थाना क्षेत्र के गाडीवाला चौराहा के पास की घटना.
मैनपुरी- बाला जी ग्लोबल एकेडमी स्कूल बस हादसे का मामला, घायल बच्चों के परिजनों को प्रबंधक सुरेशचन्द्र दुबे ने दी गाली, स्कूल प्रबंधन से अपने बच्चे की जानकारी लेने पर दी गाली ,बाला जी ग्लोबल स्कूल आए दिन रहता है सुर्ख़ियों में , गंभीर घायल बच्चों को ज़िला अस्पताल से सैफई किया रेफ़र , घायल बच्चों की संख्या हुई एक दर्जन से अधिक.
देहरादून- दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला, मामले में उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट मोड पर आई, पुलिस ने खुफिया तंत्र को मुस्तैद किया ,शिक्षण संस्थाओं को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट