चुनाव से पहले जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार
– May 01, 2024
जौनपुर: जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) अब आजाद हैं। बुधवार की सुबह जेल से रिहा होते ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। पत्नी श्रीकला रेड्डी को चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए धनंजय ने जीत का पक्का इरादा जता दिया। इसके साथ ही उनसे जब अपने विरोधी कहे जाने वाले अभय सिंह (Abhay Singh) को लेकर सवाल हुआ तो वह भड़क गए।
पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद बरेली जेल से रिहा कर दिया गया। धनंजय ने रिहा होने के बाद भी अपनी पत्नी के समर्थन में चुनाव मैदान में आने का ऐलान कर दिया। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा – मेरी पत्नी बसपा से लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। जीत भी होगी।
धनंजय ने कहा, ‘मेरे ऊपर फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। अब न्यायालय ने रिहाई का फैसला सुनाया है। मैं यहां से निकलते ही सीधा अपने क्षेत्र जौनपुर में जाऊंगा।’ बीते शनिवार को पूर्व सांसद को जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था। उनकी सजा बरकरार है लेकिन जमानत मिल गई है। वह जेल से बाहर आएंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
अपने विरोधी अभय सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर धनंजय ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए। बरेली जेल से निकलकर धनंजय सिंह अपने समर्थकों के काफिले के साथ जौनपुर के लिए रवाना हो गए। आज उनकी पत्नी श्रीकला का नामांकन है।
हाई कोर्ट से मिली जमानत, मंगलवार देर रात पहुंचा आदेश
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 27 अप्रैल को धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सात साल की सजा के चलते धनंजय सिंह चुनावी मैदान में नहीं उतर पाएंगे। इसके बाद से ही उनकी जेल से रिहाई में लगातार देरी हो रही थी, लेकिन मंगलवार देर रात बरेली सेंट्रल जेल में उनकी जमानत से संबंधित आदेश पहुंचा तब जेल प्रशासन ने बुधवार सुबह ही रिहा कर दिया।