जनरल रिलेटिविटी व मैथमेटिकल काउंटिंग प्रिंसिपल पर व्याख्यान का आयोजन।
कानपुर नगर, बुधवार को दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, सिविल लाइनस में भौतिक विज्ञान विभाग तथा गणित विभाग द्वारा जनरल रिलेटिविटी तथा मैथमेटिकल काउंटिंग प्रिंसिपल पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें अरमापरु पीजी कॉलेज के प्रचार्य प्रो0 मुकेश कुमार द्वारा बच्चों को आसान तरीके से बेल नंबर्स, इक्विवेलेंस रिलेशंस व पार्टीशन नंबर्स के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में डीएवी कॉलेज के प्रो0 संजय श्रीवास्तव ने जनरल रिलेटिविटी के अंदर ग्रेविटेशनल वेब्स अर्थात गुरूत्वरीय तंरगों के बारे मेेें तथा अेंसर के बारे में बच्चों को बताया कि किस प्रकार से जब दो ब्लैक होल्स आपस में टकराते है तो गुरूत्वीय तरंगों का निर्माण होता है। व्याख्या में कॉलेज की प्राचार्य प्रो0 अर्चना वर्मा आइक्यूएसी इंचाज प्रो0 वंदना निगर तथा भौतिक विज्ञान विभाग से डा0 ओपी प्रजापति के अलावा डा0 नीवन गुप्ता व गणित विभाग से अनामिका श्रीवास्तव, कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।
हरिओम की रिपोर्ट