ह्रदय के मरीजों के लिए लगया गया चिकित्सा शिविर।
कानपुर नगर, वर्तमान में प्रदूषण तथा असंतुलित खान-पान हाने साथ ही शारीरिक श्रम कम होने के कारण लोग कई गंभीर और लंबी बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे है। बीते काफी समय से लोगो में ह्रदय रोग की बीमारियां अधिक पाई गयी है, ऐसे में हार्ट के मरीजों के लिए वाई ब्लाक किदवई नगर पथ्राही देवी मंदिर के पास एक विशाल ह्रदय चिकित्सा शिविर ह्रदय रोग संस्थान के डाक्टरों के सहयोग से आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में आये रोगियों की जांच कर उन्हे उचित सलाह दी गयी।
वाई ब्लॉक में ह्रदय रोगियों के लिए चिकत्सा शिविर का आयोजन रमेश चंद मिश्रा लैब टेक्नीशियन के आवास में आयोजित किया गया, जिसमें ह्रदय रोग संस्थान के हार्ट सर्जन निदेशक राकेश कुमार वर्मा द्वारा शिविर का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर डा0 राकेश कुमार वर्मा तथा उनकी टीम में डा0 कुमार सौरभ, प्रवीन शुक्ला व टेक्नीशियन रमेश चंद मिश्र की टीम ने मरीजों की जांच जैसे बीपी, शुगर, ईसीजी किया जो पूर्णतः निःशुल्क कराई गयी। डा0 कुमार सौरभ ने बताया कि कैंप मे 200 से अधिक मरीज देखे गए। उन्होने कहा यदि आवश्यकता पडती है तो इस प्रकार के शिविरों के लिए ह्रदय रोग संस्थान सदैव मदद के लिए तैयार है। रमेश चंद्र तथा विकास त्रिपाठी ने बताया कि अधिकांशि मरीजों में ब्लडप्रेशर और डायबटीज पाई गयी है। उन्होने कहा इस बात भी ध्यान रखा गया कि मरीजों की पारिवारिक हिस्ट्री क्या रही है। सांस फूलने का कारण कुछ और है या फिर ह्रदय सम्बन्धित भी हो सकता है। बताया सीने के दर्द को हल्के में नही लेना चाहिये और समय रहते उचित परीक्षण कराकर चिकित्सीय परार्मश के अनुसार दवाई कराना आवश्यक है।
हरिओम की रिपोर्ट