सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*26- अप्रैल – शुक्रवार*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी-राहुल के चुनावी भाषणों पर नोटिस; खड़गे ने फिर मोदी से समय मांगा; SC बोला- स्त्रीधन पर पति का अधिकार नहीं*
*1* आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण, 13 राज्यों की 88 सीटों पर पड़ेंगें वोट,15.8 करोड़ वोटर, शाम छह बजे तक मतदान, 1202 उम्मीदवारों की किस्मत होगी दांव पर
*2* 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग, लोकसभा अध्यक्ष, 5 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व CM के अलावा राहुल गांधी और हेमा मालिनी मैदान में
*3* खड़गे ने मोदी से दूसरी बार मिलने का वक्त मांगा, चिट्ठी लिखकर कहा- आपको कांग्रेस का मैनिफेस्टो समझाना चाहता हूं, ताकि आप गलत बयान न दें
*4* ‘सीमा पर आतंक नहीं सहेगा भारत, पाक करे रिश्तों पर फैसला’, जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले विदेश मंत्री जयशंकर
*5* सुप्रीम कोर्ट बोला- स्त्रीधन पर पति का कंट्रोल नहीं, यह महिला की पूर्ण संपत्ति, उसे अपनी मर्जी से खर्च करने का हक
*6* जम्मू-कश्मीर में रामबन-गूल मार्ग धंसा, 24 घरों में दरार आई, 60 हजार लोगों का मुख्य शहर से संपर्क टूटा, बिजली सप्लाई भी ठप्प हुई
*7* अगले हफ्ते अमेठी आएंगे राहुल गांधी, दो मई को कर सकते हैं नामांकन, शीर्ष नेतृत्व से मिले चुनाव लड़ने के संकेत
*8* दावा है कि 26 अप्रैल को केरल स्थित वायनाड में मतदान होने के बाद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश का रूख करेंगे। वह एक मई और प्रियंका गांधी दो मई को नामांकन कर सकती हैं।
*9* दो पूर्व CM के बेटे चुनाव मैदान में: झालावाड़-बारां में लगी वसुंधरा राजे की प्रतिष्ठा, जालौर में अशोक गहलोत की अग्निपरीक्षा
*10* ‘भाजपा के साथ मिलीभगत कर पार्टी के साथ किया धोखा’, गुजरात में कांग्रेस नेता ने निलेश कुंभाणी को दी धमकी
*11* कई राज्यों में प्रचंड गर्मी और लू का पूर्वानुमान; दूसरे चरण के मतदान से पहले IMD का अलर्ट
*12* रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत की पटरी पर लौटी, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता; कोहली-पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी ।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट