*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*24- अप्रैल – बुधवार*
*1* पीएम मोदी बोले-कांग्रेस खुद को श्रीराम से बड़ा मानती है, छत्तीसगढ़ में कहा- तुष्टीकरण की राजनीति इनके DNA में; दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीना
*2* प्रियंका ने कहा कि इस देश में क्या बातें हो रही हैं? दो दिन पहले भाषण दिए गए थे कि कांग्रेस आपका मंगलसूत्र छीनना चाहती है। यह देश पिछले 75 वर्षों से आजाद है और 55 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही। क्या कांग्रेस ने कभी आपका सोना या मंगलसूत्र छीना?
*3* कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी ‘सोने और मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ,’जंग हुई तो दादी इंदिरा ने दान किया सोना, मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए हुआ कुर्बान’, प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
*4* दरअसल, पीएम मोदी ने बीते दिन राजस्थान में कहा था कि कांग्रेस ने लोगों की गाढ़ी कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं, उन्हें देने की योजना बनाई है। पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो माताओं और बहनों का सोना चोरी कर लेगी।
*5* अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका का नाम तय, इंटरनल सर्वे के बाद पार्टी का फैसला; 26 अप्रैल के बाद होगा ऐलान
*6* ‘मुझे मिलने का टाइम दें PM मोदी, उन्हें समझाऊंगा कांग्रेस का मैनिफेस्टो’, बोले मल्लिकार्जुन खरगे
*7* दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज थम जाएगा चुनावी शोर; अमित शाह बनारस में करेंगे जनसभा
*8* राहुल गांधी की तबीयत ठीक, वह आज महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। अस्वस्थ होने के कारण राहुल रविवार से लोकसभा चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले रहे थे।
*9* पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा से भड़का हाईकोर्ट, कह दिया- हम यहां चुनाव रद्द कर देंगे
*10* ‘राहुल के DNA की हो जांच, वो गांधी कहलाने लायक भी नहीं’, बोले केरल के LDF विधायक, मचा बवाल
*11* कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी Vs ब्रांड मोदी, महिलाएं हर महीने 2 हजार और फ्री बस से खुश, BJP राममंदिर के भरोसे
*12* तेलंगाना में 8 साल से बन रहा ब्रिज ढहा, तेज हवा से कॉन्क्रीट के दो गर्डर गिरे; एक मिनट पहले 65 लोगों को लेकर निकली थी बस
*13* बीकानेर में 1.5 बीघे में क्यों धंसी जमीन? रील बनाने उमड़ रहा हुजूम, प्रशासन ने लगाई पाबंदियां
*14* देश के पूर्वी राज्यों में भीषण गर्मी का कहर, दक्षिण भी बेहाल; आंध्र प्रदेश में 43 डिग्री पार पहुंचा पारा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट