चुनाव डयूटी के दौरान कर्मचारी की हार्टअटैक से मौत, काम के दौरान बिगड़ी तबीयत; अस्पताल में मृत घोषित
April 18, 2024
मंडला। मंडला के एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी की हृदयाघात से मौत हो गई। दरअसल, बिछिया विधानसभा में ड्यूटी लगाई गई थी। गुरुवार की सुबह मतदान सामग्री लेने के बाद मतदान केंद्र जाने के लिए रवाना हो रहे थे। तभी अचानक उनके बाएं सीने में तेज दर्द उठा। असहनीय पीढ़ा होने के चलते वहीं बैठ गए। कुछ देर बाद अचेत हो गए। अन्य साथियों ने बिगड़ी तबीयत देखकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उपचार शुरू कर दिया, लेकिन उपचार के दौरान मतदान कर्मी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मंडला के बिछिया विधानसभा में चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले ही मतदान कर्मी मनीराम कांवरे की मौत हो गई. पूरी घटना मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर घटी. कर्माचारी को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचानक से कर्मचारी की मौत की खबर लगते ही सेक्टर अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है.
हार्ट अटैक से मौत
बता दें कि मनीराम सहायक प्राध्यापक के पद पर था. जो आज सुबह पॉलिटेक्निक कालेज स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पहुंच था. संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. फिलहाल कर्मचारी का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है. मौत की सही वजह पी एम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी!
स्मृति यादव की रिपोर्ट