सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*10- अप्रैल – बुधवार*
*1* मोदी सरकार में एक इंच भी जमीन न कब्जा सका चीन’, चुनावी रैली में बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
*2* दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती; बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में पेशी से पहले फिर मांगी माफी
*3* हाईकोर्ट ने कहा-शराब नीति केस में केजरीवाल की गिरफ्तारी सही, ED ने कानून का पालन किया, उसके पास हवाला ऑपरेटर्स और AAP कैंडिडेट के बयान
*4* ‘यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र है…’ केजरीवाल की याचिका खारिज होने के बाद संजय सिंह का भाजपा पर हमला
*5* लोकसभा चुनाव 2024, हेमा मालिनी पर टिप्पणी केस में सुरजेवाला को चुनाव आयोग का नोटिस, 11 अप्रैल तक जवाब मांगा
*6* बिहार में जाति हावी, राजस्थान में कांग्रेस दे रही टक्कर; भाजपा के लिए चुनौती भरे हैं 4 राज्य
*7* ‘जो हिंदू पीएम मोदी को वोट नहीं देता वो देशद्रोही’, राजस्थान के झुंझुनूं भाजपा प्रत्याशी चौधरी का विवादित बयान<<+D®2>>
*8* 26 साल के भाटी ने बदले बाड़मेर के समीकरण, क्लीन स्वीप नहीं कर पाएगी बीजेपी? कांग्रेस बीजेपी दोनों इनके सामने ढेर
*9* चुनावी माहौल में PM मोदी के प्रति जयपुर में दूल्हे के परिवार की दीवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाया ‘अबकी बार 400 पार
*10* राज ठाकरे का बड़ा ऐलान, ‘लोकसभा चुनाव में बिना शर्त पीएम मोदी को समर्थन’
*11* शरद पवार की बहू को वोट दें; चाचा का नाम लेकर पत्नी के लिए वोट मांग रहे अजीत पवार
*12* छत्तीसगढ़ में बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 15 घायल, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश; मृतक आश्रितों को 10-10 लाख देने की घोषणा
*13* ईद: रोजेदार करते रहे इंतजार, मंगलवार को नहीं दिखा ईद का चांद, अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल-फित्र<<+D®2>>
*14* होमग्राउंड पर पहला मैच हारी पंजाब, आखिरी ओवर में हैदराबाद ने 2 रन से हराया, फिनिशर्स नाकाम रहे; नीतीश रेड्डी की पहली IPL फिफ्टी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट