संघ प्रमुख की सुरक्षा में चूक, इंदौर स्टेशन पहुंचे तो आने लगी गोलियों जैसी आवाजें
– April 06, 2024
इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस वक्त हड़कंप मच जाता है जब अचानक धड़धड़ाती हुई एक बुलेट प्लेटफॉर्म पर आ जाती है. बाइक चालक नशे में घुत था. एक महिला एएसआई उसे धक्का मारकर गिरा देती हैं और यह आरोपी गिरफ्तार हो जाता है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के प्लेटफॉर्म नंबर एक में नशे में धुत युवक बुलेट गाड़ी लेकर प्लेटफार्म में घुस गया. तेज रफ्तार बुलेट को देखकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर अफरा तफरी मच गई. संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे घेर लिया.
मोहन भागवत शांति एक्सप्रेस से इंदौर से वडोदरा की यात्रा कर रहे थे. अल्प प्रवास पर इंदौर दौरे पर संघ प्रमुख आए थे. पूरी यात्रा उनकी गोपनीय रखी गई थी. संघ के कुछ पदाधिकारी से मुलाकात के बाद संघ प्रमुख इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
सुरक्षा में मौजूद महिला एएसआई बन्नो सोलंकी ने उसकी गाड़ी को धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद फौरन युवक को हिरासत में ले लिया गया. जब ये पूरी घटना हुई उसी दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी शांति एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में बैठे हुए थे.
पूरा मामला: कब, कैसे क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात को संघ प्रमुख मोहन भागवत को इंदौर से गांधी नगर ट्रेन में बैठकर रवाना होना था। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात थे। तभी एक नंबर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलेट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलैट से फटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। बुलेट चालक ने जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
विदिशा का रहने वाला है युवक
युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ कि तो युवक ने अपना नाम इंदरराज दांगी बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि युवक विदिशा के नानकपुरा का रहने वाला है। वह सांवेर रोड़ स्थित एक कारखाना में सुपरवाइजर का काम करता है। वह स्टेशन में गाड़ी क्यों लेकर आया? इस बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
स्मृति यादव की रिपोर्ट