शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज, लाडली बहनों के साथ ढोल मंजीरे पर गाना बजाना किया। चुनाव प्रचार के दौरान रायसेन जिला पहुंचे थे
– April 06, 2024
बहनों के साथ गाना गाते नजर आए पूर्व मुख्यमंत्री :
लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिला पहुंचे। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं नेता नहीं हूं मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। मैं राजनीति में कोई बड़ा पद लेने के लिए नहीं हूं मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में हूं। शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी लाडली बहनों के साथ ढोल मंजीरे पर गाना बजाना भी किया। वे प्रचार करने आदिवासी गांव प्रतापगढ़ पहुंचे थे।
शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। आप कितनी भी पूजा कर लो अगर दूसरों को दुख दिया तो भगवान कभी प्रसन्न नहीं होंगे। अगर किसी ने दूसरों को दुख दिया और तकलीफ पहुंचाई तो नरक को ही जाएगा। शिवराज ने कहा कि अपने यहां कहा गया है कि हर एक आत्मा में भगवान हैं। हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है।
लाडली बहनों के साथ गाया गाना
लाडली बहना योजना को लेकर शिवराज ने कहा कि लाडली बहन योजना हमने इसके बनाई कि गरीब बहन को हजार रुपए भी जरूरत पड़ जाए तो बहनों को परेशानी होती थी, तो मैंने तय किया कि हर एक बहनों के बैंक में खाते होंगे और इसमें हर महीने पैसे आएंगे। ये सारी योजनाएं जिंदगी बदलने की योजनाएं हैं। आपने आशीर्वाद देकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया और मैंने यह सब योजनाएं बना दी। शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के साथ बैठकर स्थानिय भाषा में गाना भी गाया।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट