सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे*
*31- मार्च – रविवार*
कांग्रेस बोली- BJP वॉशिंग मशीन, मोदी वॉशिंग पाउडर; आडवाणी को भारत रत्न देने उनके घर जाएंगी राष्ट्रपति; भाजपा की 8वीं लिस्ट जारी
*1* राष्ट्रपति आज आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न देंगी, पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद रहेंगे; कल 4 शख्सियतों को यह सम्मान मिला
*2* बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ अध्यक्ष, निर्मला सीतारमण संयोजक; समिति में 4 राज्यों के सीएम समेत 27 सदस्य
*3* भाजपा की आठवीं लिस्ट जारी, 3 राज्यों के 11 नाम, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा,दूसरे दलों से आए सांसद पंजाब से लड़ेंगे चुनाव
BJD से आए भर्तृहरि मेहताब को भी उतारा
*4* मेरठ में पीएम मोदी की जनसभा; रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन- INDIA की रैली,आज मेरठ में शंखनाद करेंगे PM मोदी, पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा; मंच पर रहेंगे ‘चौधरी
*5* पंजाब की छह सीटों पर BJP ने उतारे प्रत्याशी, अमरिंदर की पत्नी और बेअंत सिंह के पोते पर लगाया दांव
*6* ‘उद्धव ठाकरे और उनके बेटे नहीं तय कर सकते मुंबई का भाग्य’, पीयूष गोयल ने आदित्य ठाकरे को दिया करारा जवाब
*7* वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भी विकास दर साल-दर-साल आधार पर समान दिखने की उम्मीद है। मुंबई के फाइनेंशियल हब में आयोजित एक कार्यक्रम में निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जताया कि चौथी तिमाही में भी वृद्धि दर आठ प्रतिशत या इससे ज्यादा होगा<<+D®2>>
*8* कांग्रेस छोड़ो अभियान, अभी तक तेजी से बढ़ रही ‘हाथ’ का साथ छोड़ने वालों की संख्या; कई नेता ले चुके विदा
*9* अरुणाचल में चुनाव पूर्व 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा जीती, CM खांडू समेत सभी निर्विरोध विजयी, 19 अप्रैल को बची हुई 50 सीटों पर वोटिंग
*10* दौसा से नरेश मीणा ने नाम वापस लिया, प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी
*11* बारामती में ननद-भौजाई के बीच चुनावी मुकाबला, सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार
*12* मंत्री रूपाला के विवादित बयान के बाद भाजपा आलाकमान की गुजरात के नेताओं को सख्त नसीहत, बयानबाजी से बचने की सलाह
*13* 22 मार्च को एक अनुसूचित जाति के सम्मेलन में रूपाला ने कहा था कि क्षत्रिय समाज ने मुगलों से मैत्री कर ली और उनके साथ रोटी-बेटी का रिश्ता जोड़ लिया। लेकिन अनुसूचित जाति समाज कभी नहीं झुका। उनके इस बयान का क्षत्रिय समाज विरोध कर रहा है
*14* राज्यपाल का पद महत्वपूर्ण, संविधान के तहत काम करना चाहिए: जस्टिस बीवी नागरत्ना<<+D®2>>
*15* लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया, मयंक ने 3 विकेट लेकर पलटा मैच का पासा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट