सीएम मोहन यादव ने कहा- महिलाओं की इज्जत करना नहीं जानती कांग्रेस
– March 29, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार 28 मार्च को अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे। यहां आयोजित यादव समाज सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान सीएम यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी माताओं-बहनों को आगे नहीं आने देना चाहती। वो उन्हें सम्मान देने में भी कंजूसी करती है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चंदेरी में आयोजित यादव समाज सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 6 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने केवल एक प्रत्याशी को टिकट दिया। सीएम यादव ने कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कांग्रेस पार्टी माताओं-बहनों को आगे नहीं आने देना चाहती। इस दौरान माताओं-बहनों के सम्मान की बात करते हुए सीए यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो उसमें भी कंजूसी करती है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि देश में वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा देती थी। लेकिन, गरीब हटाने की तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पिछले दस वर्षों में देश के 25 करोड़ लोगों की गरीबी हटाई है।इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यादव समाज के स्वर्गीय सुभाष यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। वहीं, भाजपा ने प्रदेश में यादव समाज से दो मुख्यमंत्री बनाए हैं। कहा कि जहां धर्म है, वहां भगवान श्रीकृष्ण हैं और जहां श्रीकृष्ण हैं वहां यादव हैं। दुनिया की कोई ताकत इसको झुठला नहीं सकती। जीवन में कष्टों से घबराने वाले घबराते रहेंगे, डरने वाले डरते रहेंगे।
इतना ही नहीं, नई शिक्षा नीति को लेकर सीएम यादव ने कहा कि अंग्रेजों ने 1832 में लॉर्ड मैकाले के माध्यम से जो शिक्षा नीति लागू की, उसमें हमारे जड़ों को काटने का प्रयास किया गया था। साल 1947 में जब देश आजाद हुआ, तब कांग्रेस को गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने वो प्रयास भी नहीं किए।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करके सभी महापुरुषों, देवी-देवताओं और आजादी के क्रांतिवीरों के जीवन के अच्छे पाठ को पाठ्यक्रमों में जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा एकमात्र राजनैतिक दल है, जो संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करती है।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट