कानपुर_ शहर में खुलेआम शराबियो का आतंक जारी*
खुले में शराब पीने वाले नशेबाज लोगों के घरों के बाहर खुलेआम बियर पीते आए नजर
जरौली नाला रोड पर बनी बियर बार से बियर का कैन लेकर खुलेआम सजी नजर आ रही दुकान
गृह मालिक के द्वारा नशेबाजों को रोकने का किया प्रयास तो नशेबाज खुलेआम धमकाते आ रहे नजर
कानपुर पुलिस खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ समय समय पर चलाती है अभियान
नशेबाजों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
*बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली नाला रोड स्थित बियर बार का मामला।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट