कानपुर के थाना रेल बजार अंतर्गत।*
कानपुर के झकरकटी पुल से उतरते ही जीटी रोड़ पर अवैध ठेले वालों ने कर रखा रोड पर कब्जा।
जिससे आय दिन यात्रियों और आम जनमानस को कई दिक्कतों का करना पड़ता है सामना।
आए दिन होता है यातायात प्रभावित*।
रोज साय काल से नशेबाजी का सजता है खेल।
झकरकटी रोड पर नशे का लगता है बड़ा मजमा।
*यात्री नशेबाजों का होते है शिकार*
कभी-कभी तो नशेबाज युवक यात्रियों को मारने पीटने में आमदा हो जाते हैं ।
थाना *रेल बाजार अंतर्गत झकरकटी पुल से लेकर टाटमिल चौराहे तक *अवैध ठेले* वालों ने जीटी रोड पर कर रखा है *कब्जा 24 घंटे* लगती है *दुकाने*।
अवैध दुकानों के कारण आए दिन झकरकटी से लेकर टाटमिल तक चौराहे तक लगता है जाम का झाम।
आखिर क्यों नहीं कर रही है कार्यवाही संबंधित थाना पुलिस।*
संबंधित थाना पुलिस किसकी रशूख के दम पर है बेबस।
या फिर सेटिंग गेटिंग के खेल*
सभी पर कार्रवाई
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट