कर्नाटक भाजपा में शुरू हुआ घमासान, “येदियुरप्पा ने धोखा दिया है”, बेटे कांतेश को हावेरी से टिकट नहीं मिलने पर गरजे ईश्वरप्पा
– March 14, 2024
टिकट बंटवारे को लेकर उभरे मतभेद, बेटे को टिकट न मिलने से नाराज हुए पूर्व डिप्टी
बुधवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। दूसरी सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इस सूची में कर्नाटक की 20 लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों का एलान किया गया है। हालांकि इसे लेकर नाराजगी सामने आई है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने अपने बेटे को टिकट न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा पर निशाना साधा।
केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि ‘बीएस येदियुरप्पा ने मुझे वादा किया था कि हावेरी सीट से केई कांतेश को टिकट मिलेगा, इसलिए मैंने अपने बेटे कांतेश को वहां प्रचार के लिए भेजा…लेकिन आज मेरे बेटे को टिकट नहीं दिया गया और बीएस येदियुरप्पा के बेटे को टिकट मिल गया है।’
उन्होंने कहा, “बसवराज बोम्मई ने चुनाव समिति की बैठक में कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बोम्मई ने कहा कि हावेरी का टिकट कांतेश को मिलना चाहिए। चुनाव लड़ने की अनिच्छा व्यक्त करने के बावजूद उन्हें टिकट दिया गया। येदियुरप्पा ने जानबूझकर बोम्मई को हावेरी से टिकट दिया। येदियुरप्पा का फैसला पार्टी के वफादारों के लिए अनुचित है।”
यह कहते हुए कि उनके समर्थक उनसे शिमोगा से चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे हैं, ईश्वरप्पा ने कहा, “मेरे समर्थक कह रहे हैं कि यदि मैं शिमोगा चुनाव लडूंगा तो अवश्य जीत मिलेगा और मैं चाहता हूं कि मोदीजी फिर से देश के पीएम बनें।
स्मृति यादव