सरकार का बड़ा एक्शन, भारत में ब्लॉक किए 18 OTT प्लेटफॉर्म, कहीं आप तो नहीं करते हैं इस्तेमाल?
– March 14, 2024
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अश्लील और असभ्य कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन प्लेटफॉर्मस को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक किए हैं।मंत्रालय की ओर से से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे।
इन प्लेटफॉर्म पर आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है।
ब्लॉक किए गए ओटीटी ऐप्स में से एक को गूगल प्ले स्टोप पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही दो ऐप्स को 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही ये ऐप्स अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं। इन ओटीटी प्लेटफार्मस की सोशल मीडिया अकाउंट पर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं।
यहां देखें ऐप्स की लिस्ट
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यह एक्शन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 के तहत लिया है. यहां आपको उन OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्लॉक किया गया है.
कई सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक
सरकार के इस एक्शन पर सोशल मीडिया के कई अकाउंट शामिल हैं. इसमें Facebook के 12 अकाउंट के नाम शामिल हैं, Instagram के भी 17 अकाउंट शामिल हैं. X (पुराना नाम Twitter) के 16 अकाउंट शामिल हैं और Youtube के 12 अकाउंट शामिल हैं.
स्मृति यादव