आचार संहिता से पहले CM मोहन यादव कैबिनेट के बड़े फैसले, MP में शुरू की ये दो योजनाएं; किसे मिलेगा फायदा
– March 14, 2024
भोपाल.मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले प्रदेश क सीएम डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में पीएम श्री पर्यटन के साथ पीएम श्री धार्मिक पर्यटन की मंजूरी मिली है साथ ही प्रदेश के चार प्रमुख धर्मस्थल पर रोपवे बनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत उज्जैन के महाकाल लोक से होगी। कैबिनेट की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सरकार के 100 दिन पूरे होने की बधाई दी और वित्तीय स्थिति का मजबूत बताते हुए कहा की राज्य शासन द्वारा कोई भी योजना बंद नहीं की गई है। राजस्व और पूंजीगत व्यय की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए राज्य शासन के पास पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध हैं।
मध्य प्रदेश की मोहन यादव कैबिनेट ने 14 मार्च को बड़े फैसले किए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल से प्रदेश की वित्तीय स्थिति को साझा किया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है. उन्होंने हर मंत्री को अपने-अपने विभाग की समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए. सीएम यादव ने मंत्रियों से कहा है कि जो भी काम अधूरे पड़े हैं उन्हें समय सीमा में पूरे करिए. प्रदेश में पीएमश्री पर्यटन वायू सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू हो रही है. पहले चरण में सरकार पर्यटकों को महाकाल और ओंकारेश्वर के दर्शन कराएगी. इसका सेंटर इंदौर होगा.