सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 10 बजे लोकभवन में मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम,MSME में 30826 करोड़ का मेगा ऋण वितरण होगा,ODOP के तहत टूल किट का वितरण किया जाएगा,औद्योगिक आस्थानों में पोर्टल का शुभारंभ करेंगे,12 बजे गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण,उन्नाव में 241 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास,दोपहर 2 बजे फर्रुखाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी,फर्रुखाबाद को 288 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात,3.30 बजे बरेली पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,बरेली को 328 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात.
➡लखनऊ- राजधानी में 5 साल के मासूम की हत्या से हड़कंप,5 साल के मासूम बच्चे की गला दबाकर की हत्या,हत्यारों ने मासूम बच्चे का शव नदी में फेंका ,पुलिस ने 19 साल के आरोपी अमरजीत को पकड़ा,आरोपी अमरजीत की निशानदेही पर शव हुआ बरामद,देवरिया सालेपुर में नदी में हत्या कर फेंका गया शव,लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र का था मृतक बच्चा.
➡लखनऊ- अकबरनगर बवाल के मामले में पुलिस की कार्रवाई,10 उपद्रवियों की वीडियो, फोटो से की गई पहचान,आरोपियों की तलाश में दी जा रही है लगातार दबिश,इलाकाई लोगों ने टीम पर जमकर पथराव किया था,एलडीए की टीम व पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई थी.
➡लखनऊ- पंजाब ऑटो प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम ने मारा छापा,टीम रात तक करती रही जांच- पड़ताल, मिली टैक्स चोरी,आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक छह घंटे तक चली जांच,कारोबारी ने कुछ स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी नहीं चुकाया था,हजरतगंज के लालबाग स्थित पंजाब ऑटो प्रतिष्ठान में छापा.
➡आगरा- दो बस और एक ऑटो में लगी भीषण आग,आग लगने से इलाके में मची अफरा तफरी,सबसे पहले एक बस में हुआ था शॉट सर्किट,बस की आग ने अन्य बस और ऑटो को जद में लिया,सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू,थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजनगरी फेस 2 की घटना.
➡प्रयागराज- श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामला,मामले में आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई,जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई,दोपहर 2 बजे से मामले में आज सुनवाई होगी,18 मामलों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी.
➡सुल्तानपुर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले में सुनवाई आज,मानहानि के मामले में आज होगी सुनवाई,राहुल ने अमित शाह पर दिया था आपत्तिजनक बयान,बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया है केस,जमानत पर चल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी,दीवानी के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही सुनवाई.
➡मैनपुरी- दबंगों ने युवक को घर से उठा कर बेरहमी से पीटा,अधमरी हालत में छोड़ कर मौके से आरोपी फरार,गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाया गया,डॉक्टरों ने घायल को किया सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर,जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के किशोरपुर की घटना.
➡फतेहपुर- छोटे बच्चे के हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका,बच्चे की चीख सुन राहगीर ने दी ग्रामीणों को सूचना,झाड़ियों में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,परिजनों ने लगाया बच्चे की हत्या के प्रयास का आरोप,इलाकाई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव की घटना.
➡कौशाम्बी- सड़क पर लोडर रिक्शा चला रही महिला परमिला,कोरोना काल में पति की हो गई थी मौत,पति की मौत के बाद परिवार वालों ने साथ छोड़ा,तीन मासूम बच्चों को ट्राली चलाकर पाल रही,सिराथू तहसील के परसीपुर गांव की है निवासी.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 10.15 बजे डेस्टिनेशन वेडिंग पर वर्चुअल संवाज,दोपहर 12 बजे गोपेश्वर में रोड शो करेंगे सीएम धामी,12.30 बजे ‘लाभार्थी सम्मान समारोह’ में प्रतिभाग.
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट