CM मोहन यादव आज आएंगे छत्तीसगढ़, लोकसभा कोर कमेटी सदस्यों को करेंगे संबोधित
– March 12, 2024
Bhopal -लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और लोकसभा कोर कमेटी/चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे।
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे पहली बार यहां पर आएंगे, यहां आकर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। सुबह 11 बजे लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक होगी, जिसमें वे शामिल रहेंगे।
बता दें, एमपी के सीएम मोहन यादव भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक के बाद सदस्यों को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को कुछ टिप्स भी देंगे। लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत की रणनीति भी बनाई जाएगी।
दुर्ग, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ भी जाएंगे सीएम मोहन यादव
वहीं दुर्ग, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ प्रवास में भी जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक डॉ. यादव सुबह 11 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे, विमानतल से सीधे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात करने उनके मौलश्री विहार स्थित निवास जाएंगे, फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास में भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री निवास से सीधे एकात्म परिसर आएंगे। यहां लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे, फिर दोपहर 2.10 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे, राजनांदगांव के कृषि उपज मंडी में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, वहां से सीधे डोंगरगढ़ रवाना होंगे और वहां जाकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समाधि स्थल में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, वहां से दुर्ग लौटेंगे और दुर्ग के मानस भवन में आयोजित पार्टी की बैठक में शामिल होकर, शाम 6.15 बजे रायपुर से रवाना होकर भोपाल जाएंगे।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट