महाशिवरात्रि_पर_इन_चीजों_का_करें_दान, सभी कार्यों में सफलता होगी हासिल – डॉ सोनिका जैन*
वैसे तो हर महीने में शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, लेकिन फाल्गुन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व है। इसे महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में शिव-गौरी को प्रसन्न करने के लिए शिवरात्रि के दिन लोग व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। इस दिन बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प, सफेद चंदन, सफेद फूल, गंगाजल और गाय के दूध से भोले शंकर की पूजा की जाती है। हिन्दू मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से साधक को वैवाहिक जीवन से संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। साथ ही दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसलिये फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को है।
#महाशिवरात्रि_शुभ_मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 08 मार्च को रात्रि में 09 बजकर 57 मिनट से होगा और जिसका समापन अगले दिन यानी 09 मार्च को शाम को 06 बजकर 17 मिनट पर होगा। ऐसे में 08 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।
महाशिवरात्रि के दिन पूजा के अलावा विशेष चीजों का दान करने का भी अधिक महत्व है।*
दान जीवन में सदैव ही डीसी लोगों को कपड़ो और दक्षिणा का दान करें। माना जाता है कि इस कार्य को करने से घर में खुशियों का आगमन होता है और धन का लाभ मिलता है।
दूध और दूध से बनी चीजों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से देवों के देव महादेव की कृपा प्राप्त होती है।
यदि आप कार्य में सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन चांदी का शिवलिंग मंदिर में दान करें। चांदी का शिवलिंग दान करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
ऐसा कहा जाता है कि गाय का घी एक पात्र (बर्तन) में रखकर दान करना परिवार के लिए शुभ और मंगलकारी माना जाता है।
शास्त्रों के अनुसार अनाज के दान का काफी महत्व है। अन्नदान में गेहूं, चावल का दान करना चाहिए। यह दान संकल्प सहित करने पर मनोवांछित फल देता है।
महाशिवरात्रि पर छोटा सा पारद (पारा) शिवलिंग लेकर आएं और घर के मंदिर में इसे स्थापित करें। शिवरात्रि से शुरू करके रोज इसकी पूजा करें । इस उपाय से घर की दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है। इस उपाय से आपके घर में सुख समृद्धि और खुशहाली भी बढ़ती है
#कालसर्प_निवारण_के_लिये_करें_विशेष_उपाय
जिस किसी भी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष या राहु का नकारात्मक प्रभाव हो उसे भी महाशिवरात्रि के दिन चांदी या तांबे का नाग नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए और साथ ही रुद्राभिषेक भी करना चाहिए। ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
डॉ सोनिका जैन
चेयरपर्सन – ज्योतिषज्ञानपीठ
राजेंद्र करनाल की रिपोर्ट