सिंधिया ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, नौ माह के अंदर ही कांग्रेस नेता बैजनाथ ने की फिर से भाजपा में वापसी, बोले- महाराज ने बुलाया तो आ गया
– March 07, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है. खासकर कांग्रेस (Congress) में भगदड़ जैसी स्थिति नजर आ रही है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पूर्व अध्यक्ष और बीते विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस के प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव (Baidhnath Singh yadav) अपने कई समर्थकों के साथ बुधवार को भाजपा (BJP) में विधिवत रूप से शामिल हो गए. बैजनाथ यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके साथ कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में वह भाजपा और सिंधिया का साथ छोड़कर फिर से कांग्रेस में वापस आ गए थे, अब एक बार फिर से उन्होंने अपने 54 समर्थकों के साथ पाला बदल लिया है.
40 सरपंच और 14 जनपद सदस्यों ने छोड़ चुके हैं कांग्रेस
बीते विधानसभा चुनाव में कोलारस विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे बैजनाथ सिंह यादव के साथ बुधवार को भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं में 40 से ज्यादा सरपंच और 14 से ज्यादा जनपद सदस्य भी शामिल हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.
कांग्रेस में विधायकी के लिए जाने के सवाल पर बैजनाथ यादव ने कहा कि मेरे परिवार और रिश्तेदारों की इच्छा थी कि अब उम्र हो गई है इसलिए एक बार विधायक का चुनाव लड़ो तो मैं कांग्रेस में गया और सम्मान के साथ टिकट लेकर चुनाव लड़ा। उल्लेखनीय है कि बैजनाथ सिंह के पहले सिंधिया समर्थक राकेश जैन अमोल और पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत भी भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं।
स्मृति यादव की रिपोर्ट