ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर चल रहा है इलाज
– March 06, 2024
भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी सिंधिया की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है
जानकारी के मुताबिक राजमाता माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स की टीम इलाज कर रही है. ऐसा माना जा रहा है जल्द ही सिंधिया भी सीधे दिल्ली पहुंच सकते हैं.
लंग्स इन्फेक्शन के चलते वेंटिलेटर सर्पोट पर
दरअसल लगभग 12 दिन पहले एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था. लंग्स इन्फेक्शन के चलते हालत में कोई सुधार न होने पर वेंटिलेटर पर लिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है. सिंधिया बराबर अस्पताल में रहकर अपनी माताजी का इलाज करा रहे थे. चुनाव के चलते अभी उनको गुना शिवपुरी ग्वालियर के दौरे पर जाना पड़ा है, लेकिन राजमाता माधवी राजे की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ भी नहीं कहा जा सकता.