कानपुर ब्रेकिंग
*केस्को बाबू पुरवा उपखंड पर नया मीटर कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को दर दर की खा रहे ठोकर बिजली के लिए बेहाल है उपभोक्ता*
*आपको बता दें केस्को बाबू पुरवा उपखंड से जेई पिंटू यादव का तबादला हो गया*
*जेई पिंटू यादव की जगह पर जेई बीके सिंह बाबू पुरवा उपखंड पर तैनाती ली नव नियुक्ति अभियंता को बाबू पुरवा उपखंड का चार्ज दिए हुए लगभग 15 से 20 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक किसी उपभोक्ता को नया कनेक्शन जारी नहीं किया गया*
*नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं*
*मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को कहना है कि केस्को एमडी साहब बाबू पुरवा उपखंड पर हो रही परेशानियां का निदान करें जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट