खेल महोत्सव मेंदिव्यांगजनों की टीम आईटी के खिलाफ हुई विजयी।
कानपुर नगर, डा0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाज्ी फाॅर दिव्यांगजन के खेल महोत्सव आवेग 2024 के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ प्रतिभागियांे ने भागीदारी की, जिसमें 200 मीटर दोड तथा लंबी कूद जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दूसरे दिन विशेष ध्यानाकर्षण का केंद्र कप्यूटर सांइस बनाम आईटी क्रिकेट मैच रहा।
संस्थान के निदेशक प्रो0 रचना अस्थाना तथा शिक्षक डा0 अनुज श्रीवास्तव, श्रीनाथ द्विवेदी, डा0 मनीष सिंह राजपूत, डा0 डीपी सिंह, खेल सचिव आदित्य कुमार व साक्षी पांडे ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियो का उत्साहवर्द्धन किया। वहीं खो-खो,डिस्क थ्रो आदि खेल भी सम्पन्न कराये गये। विशेष क्रिकेट मैच में डा0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी फाॅर दिव्यांगजन की टीम आईटी टीम के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हुई जीत हासिल की। 200 मीटर दौड में रमाकांग, गणेश व योगेश विजेता रहे।
हरिओम की रिपोर्ट