उन्नाव*.*उपजिलाधिकारी हसनगंज के यहाँ पहुँचे दर्जनों कोटेदार।*
सरकार के द्वारा कोटेदारो को इलेक्ट्रॉनिक कांटे का वितरण होना था, जिसमे कोटेदारों ने अपना पक्ष रखा कि उसी कांटे से कोटेदारों को भी राशन मिलना चाहिये।
जिससे जहाँ से भ्रष्टाचार की शुरवात है, वही बंद हो।
जब राशन की बोरिया ही कम आएगी तो कोटेदार कैसे राशन पूरा करेंगे।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट