17 फरवरी को बुलाई गयी संदन की बैठक
अनुमति के बाद ही सदन पटल पर नये प्रस्ताव पार्षद कर सकेंगे प्रस्तुत।
कानपुर नगर, कल 17 फरवरी को सदन की बैठक बुलाई गयी है। इस सम्बन्ध में नगर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा बतया गया कि सदन में अनमुति के उपरानत ही पार्षदगण नए प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकेंगे।
बतादें कि इससे पूर्व 26 अगस्त को नगर निगम में पहना सदन बुलाया गया था, जिसके बाद 9 अक्टूबर को एक बार फिर स्थगित सदन बुलाया गया, जिसमें पार्षदों ने कई मुददों पर चर्चा की थी। तीन माह बाद एक बार फिर सदन की बैठक बुलाई गयी है। 31 जनवरी को सदन की दूसरी बैठक बुलाई गयी थी जो शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गयी थी। कल होने वाली बैठक में जहां पार्षद नए प्रस्तावों को पेश कर सकते है तो वहीं महापौर द्वारा कहा गया कि पार्षदों को नियमानुसार अपनी बात रखने का अवसर दिया जायेगा। वहीं सदन की बैठक में जो नए प्रस्तावों को पेश करने पर रोक लगी है उसे लेकर भी हंगामा हो सकता है।
हरिओम की रिपोर्ट