रेलवे ट्रैक पर पडा मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर नगर, रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पडा देखने के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की गयी और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों तथा अन्य गांव के लोगो ने हत्याकर शव रेलवे लाइन पर फेकने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक शव पडे होने की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां एकत्र भीड को हटाया तथा शव के शिनाख्त के लिए लोगों से पूंछ-तांछ शुरू की। मृतक की शिनाख्त सलमान उर्फ मुन्ना पुत्री जहांगीर निवासी ग्राम भवानीपुर, थाना चैबेपुर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं परिजनों तथा अन्य ग्रामवासियों ने हत्याकर शव को रेलवे लाइन में फेंकने का आरोप लगाया।
हरिओम की रिपोर्ट