उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए उपद्रव पर विशेष ध्यान रखें- ग्रुप में जुड़े सभी मेंबर ध्यान दें
1.कोई भी फेक वीडियो शेयर करने से बचें. किसी भी वीडियो को शेयर करने से पहले उसके सत्यता की पुष्टि अवश्य करें.
2.किसी भी तरह से भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर , अभद्र टिप्पणी, किसी धर्म के बारे में गलत बयानबाज़ी, मामले को लेकर अफवाह, झूठ फैलाने यानी की कुछ भी गलत लिखने से बचें.
3.मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात है प्रशासन अपना काम कर रहा है. शांति बहाली सरकार की ज़िम्मेदारी है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने का क़तई कोई प्रयास ना करें.
4.सोशल मीडिया पर सरकार और स्थानीय प्रशासन की कड़ी नज़र है. इसलिए ऐसा कोई कार्य naa करें जिससे परेशानी हो. ख़ुद के साथ परिवार का ख़्याल रखें
5.यह पोस्ट मेरे शुभचिंतकों, युवा साथियों और भाइयों के लिए है. मुझसे अक्सर असहमत रहने वालों को भी अगर यह पसंद आए तो वो इसका अनुसरण करें।
फिरोजा खान की रिपोर्ट