कानपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत 100 करोड़ रुपये से बनने वाली 5 सड़कों का चयन कर लिया गया है। इसके तहत आवास विकास (कल्याणपुर) केसा आफिस तक 20.20 करोड़ से सड़क का निर्माण होना है।
शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत 100 करोड़ रुपये से बनने वाली 5 सड़कों का चयन कर लिया गया है। इसके तहत आवास विकास (कल्याणपुर) केसा आफिस तक 20.20 करोड़ से सड़क का निर्माण होना है। इसके अतिरिक्त 3.30 करोड़ रुपये से बगिया क्रॉसिंग में ग्रीन बेल्ट और बंबा नाली का चौड़ीकरण भी होगा। प्रस्तावित तीनों कार्यों को एक साथ शुरू करने की तैयारी है
पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) में नगर निगम ने लक्ष्य के सापेक्ष 40 करोड़ रुपये ज्यादा की वसूली की। इस पर शासन ने मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड्स अरबन योजना) के तहत नगर निगम को 100 करोड़ रुपये सड़कों के निर्माण के लिए आवंटित किए।
आदेश दिए कि इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, अस्पताल, सर्वाधिक भीड़भाड़, बाजारों आदि को जोड़ने वाली सड़कें चिह्नित कर बनाई जाएं। सभी जोनों में 29 सड़कें चिह्नित हुईं। निर्माण में तय धनराशि से ज्यादा लागत आते देख 5 सड़कों को फाइनल किया गया है। इन सड़कों को शासन से भी हरी झंडी मिल गई।
ये सड़कें बननी हैं।
जोन-1
19.71 करोड़ रुपये से घंटाघर चौराहा से परेड चौराहा होते हुये ग्रीनपार्क चौराहा तक 2860 मीटर सड़क निर्माण।
जोन-2
38.96 करोड़ रुपये से राजाराम चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड तक 3500 मीटर सड़क का निर्माण कार्य।
जोन-3
46.46 करोड़ रुपये से बर्रा बाईपास कर्रही रोड से रामबाग होते हुये हमीरपुर मार्ग पर 6050 मीटर सड़क (चंद्रयान रोड) का निर्माण।
20.18 करोड़ रुपये से बाबाकुटी चौराहे से अलंकार गेस्ट हाउस तक 2342 मीटर सड़क का निर्माण।
जोन-6
20.20 करोड़ रुपये से बगिया क्रॉसिंग कल्याणपुर से केसा आफिस तक 1150 मीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा।
सुमित सिंह की रिपोर्ट