वरूण हत्या कांड का अरोपी हुआ गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त दो बाइको को किया गया बरामद
आरोपी अमित उर्फ पंचू पर घोषित किया गया था 10 रूपये का इनाम
कानपुर नगर चार जनवरी को स्वर्ण जयंती बिहार निवासी वरूण की जहां धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी तो वहीं उसका शव बंबा में पडा मिला था। पुलिस द्वारा लगातार इस हत्याकांड की तफतीश की जा रही थी और अंततः पुलिस के हाथ सफलता लगी और पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में बीती चार जनवरी को 12 वर्षीय मासूम वरूण की हत्या के मुख्य आरोपी अमित उर्फ पंचू को गिरफ्तार कर लिया है। शातिर अपराधी गांजा तस्कर का काम करता भी करता है। इस सम्बन्ध में प्रेसवार्ता के दौरान एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि वरूण को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पंचू पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित था साथ ही वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है। बताया गया कि छानबीन के दौरान पंचू का पुराना आपराधिक इतिहास भी मिला है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइको को भी बरामद कर लिया गया है साथ ही उसके साथ घटना में शामिल उसके अन्य दो साथियों की पुलिस द्वारा तेजी से तलाश की जा रही है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट