जेके मंदिर में 22 जनवरी को रामायण भजन संध्या, नाट्य प्रस्तुति व महाआरती का होगा आयोजन
कानपुर नगर, श्री राधाक्रृष्ण टेम्पल ट्रस्ट एवं मर्चेन्ट चैम्ब्र ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्ण में जेके मंदिर प्रांगण मंे आयोजित होनेवाले दो दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी, जिसमें वर्षा सिंहानिया, जेके ग्रुप के आशीष चौहान, महेंद्र मोदी ने बताया कि श्री रामलला महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम भव्य रूप से जेके मंदिर में मनाया जायेगा चित्रकार चित्रकला समागम में अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करेंगे। चित्रकला समागम, रामायण या बाल राम रूप या आयोध्या राम मंदिर या दीप प्रज्जवल पर आधारित होगी, इसमें सभी प्रतिभागियों को एक सहभागिमा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 22 जनवरी को रामायण भजन संध्या, नाटय प्रस्तुति व महाआरती का भत्य आयोजन होगा, चैम्बर सदस्यों द्वारा श्रीराम को भावपूर्ण श्रद्धा समर्पण के साथ भक्तिमय कीतर्न भजन प्रस्तुत किए जायेगा। मंदिर कार्यक्रम में लाइट व साउंड के संयोजन हेतु चेन्नई से विशेषज्ञों की टीम को आमंत्रि किया गया है। मंदिर को 11 हजार दीपकों से रोशन किया जायेगा तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले कार्यक्रम का आयोध्या से सीधा सजीव प्रसारण शाम 5.30 बजे किया जायेगा।