वृहद रक्तदार शिविर का आयोजन कर दी जायेगी कारसेवकों को श्रृद्धांजलि
कानपुर नगर, इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी कानपुर एवं नर सेवा नारायण सेवा न्यासके संयुक्त तत्वाधान में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कारसेवकों की श्रद्धांलजि स्वरूप वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी श्री रामलला मंदिर रावतपुर गांव में एक प्रसेवार्ता के दौरान दी गयी।
वार्ता में नर सेवा नारायण सेवा न्यास के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र ने बताया कि यह रक्तदान शिविर कार्यसेवकों की समृति में किया जा रहा है, जिसमें कम से कम 75 यूनिट रक्तदान का संकल्प हम सबको लेना है। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में विजय महामंत्री जप, भजन संध्या, महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा साथ ही आयोध्या के महोत्सव का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया जायेगा। डा0 पूजा अवस्थी ने कहा कि हम सभी अत्यंत भाग्यशाली है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे है। जो कार्य सैकडों वर्षो से बाधित था वह सम्पन्न हो रहा है। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आरके सफ्फड ने कहा कि बावरी मस्जिद ढहाने में जिन बलिदानी वीरांे ने अपना प्राण दान कियाउनकी स्मृति में रक्तदान करना सौभाग्य का विषय है। इस दौरान प्रवीण पाण्डेय, एएन द्विवेदी, नीता सिंह आदि उपस्थित रहे।