22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट-मछली और शराब की दुकाने
कानपुर नगर, पूरे प्रदेश ही नही बल्कि देश और विदेशो में रहने वाले भारतियों को ब्रेसबी से 22 जनवरी को आयोध्या में होने वाले राम प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रतीक्षा है। सरकार द्वारा भी महोत्सव को भव्य बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। यह वह क्षण होगा जो इतिहास में सदैव के लिए अमर हो जायेगा। सरकार द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक और निर्णय लेते हुए इस दिन मीट-मछली तथा शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
22 जनवरी श्री राम महोत्सव के अवसर पर कानपुर सहित पूरे प्रदेश में मांस तथा शराब की दुकाने बंद रहेंगी। प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह निर्णय लिया गया है और उनके निर्देश पर गृह विभाग इसका जलद आदेश जारी करेगा। 22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय कुछ समय पहले लिया गया था किन्तु अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शराब की दुकानों के साथ ही मीट-मछली की दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट