पॉश क्षेत्रों में विमान गिराने की बात सुनकर दिल्ली तक मचा हडकंप
नाबालिग शरारती छात्र ने इंडिगो एयरलाइन के कस्टमर केयर पर कॉल कर दी थी सूचना, विभाग में फैली दहशत
क्राइम ब्रांच ने कॉल की लोकेशन की ट्रेस, नम्बर निकला सेन पश्चिम पारा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी का
नाबालिग छात्र को मोाबइल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 506 के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
फोटो न0- 006
कानपुर नगर, कुछ एक ऐसी घटनाये कभी-कभी हो जाती है जो शायद देखने में साधारण प्रतीत होती है लेकिन ऐसे वाक्ये विभाग के लिए, प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जाते है और ऐसे में ही यदि लापरवाही बरती जाये तो किसी समय यही घटनाये वास्तविकता का रूप ले सकती है, लेकिन मुस्तैद प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेकर सुरक्षा के प्रति सजगता का परिचय दिया जाता है। एक इसी प्रकार की घटना में इंडिगो एयरलाइन कम्पनी के कस्टमर केयरमें एक कॉल आया तथा कहा गया कि 40 विमान पॉश क्षेत्रों में गिरा दिये जायेगा। फिर क्या था, सूचना सुनते ही पूरे विभाग में हडकंप मच गया और इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी।
देश विदेश में हवाई यात्रा कराने वाली इंडिगो एयरलाइन कम्पनी के कस्अमर केयर में कॉल करके सूचना दी गयी कि 40 विमानो को रिहायती इलाके में गिरा दिया जायेगा, जिसके बाद दिल्ली तक हडकंप मच गया और जांच में कॉल नम्बर यूपी के कानपुर का पाया गया। बात पुलिस तक पहुंची और सक्रिय हुई कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जब कॉल की लोकशन ट्रेस करना शुरू की तो वह नम्बर सेन पश्चिम पापरा थाने की न्यू आजाद नगर चौकी के पास का निकला, जहां एक 15 वर्ष के छात्र द्वारा यह कॉल की गयी थी। छात्र की एक शरारत ने पूरे महकमें में हडकंप मचा दिया था। यह कोई छोटी बात नही थी। छात्र ने कॉल करके कहा था कि उसके पास इनपुट है कि इंडिगों एयरलाइन के 40 विमाो को रिहाइशी क्षेत्रों में गिरा दिया जायेगा।
न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र का निवासी है छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार
40 विमान रिहाइशी इलाकों में गिराने की सूचना के बाद जब कॉल नम्बर ट्रेस किया गया तो वह न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र का निकला। इस पूरी घटनाक्रम पर न्यू आजाद नगर चौकी इंचार्ज धर्मा कुशवाहा ने बताया कि उन्हे क्राइम ब्रांच से चूना मिली थी थी कि इंडिगों एयरलाइन के विमानो को गिराने की धमकी दी गयी है और उसका लोकेशन उसकी क्षेत्र में है। बताया कि लोकेशन महादेव मंदिर के पास की निकली, जिसके बाद वहां मौके पर फोर्स पहुंची गयी, जहां से एक 15 वर्षीय हाईस्कूल के नाबालिग छात्र के द्वारा की गयी इस हरकत का पता चला। उन्हेने बताया कि छात्र अपने परिवार के साथ वहां किराए के मकान पर रहता है और उसकी ने अपने पिता के फोन से इंडिगो एयरलाइन के कस्टमर केयर में 40विमानो वाली सूचना दी थी। बताया गया कि पता चला है कि छात्र मूल रूप से कुशीनगर के बकनहा गांव थाना कसमा का रहने वाला है तथा उसने इजराइल-हमास युद्ध की खबरें व वीडियों देखा था और उसने गूगल से इंडिगों एयर लाइन का नम्बर निकालकर अपने पिता के फोन से कस्टमर केयर में कॉल की थी। पुलिस ने नाबालिग छात्रा को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया साथ ही चौकी इंचार्ज की तहरीर पर धमकी देने की धारा 506 के अतंर्गत मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं छात्र से पूंछतांछ की जा रही है।
सुरक्षा के चलते हरकत में आई दिल्ली आईबी
इंडिगो एयरलाइन कस्टम केयर में कॉल आने के बाद सुरक्षा के मददेनजर तत्काल जांच शुरू कर दी गयी। आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सुरक्षा के चलते तत्काल दिल्ली की आईबी हरकत में आ गयी और आईबी ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश डीजीपी को दी, सिके बाद लखनऊ कमिश्नेट पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी गयी और उसके बाद क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गया और मामले का खुलासा किया।
पॉश क्षेत्रों में विमान गिराने की बात सुनकर दिल्ली तक मचा हडकंप
Leave a comment
Leave a comment