लोकमान्य तिलक टर्मिनल के अतिरिक्त फेरे का शुरू हुआ संचालन ।
कानपुर नगर, रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाडी का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस वशेष ट्रेन को 30 मार्च तक चलाया जायेगा साथ ही सिराथू और भरवारी रेलवे स्टेशनों पर इसका प्रयोगिक ठहराव भी किया जायेगा। इसका संचालन शनिवार से शुरू कर दिया गया है।
लोमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन संख्या 04152 का संचालन 6 जनवरी शनिवार से शुरू हो गया है। इससे पहले 5 जनवरी से ट्रेन संख्या 04151 ट्रेन के अतिरिक्त फेरो का संचालन शुरू हो गया था। इस सम्बन्ध मंे बताया गया कि ट्रेन संख्या 04151 का संचालन हर शुक्रवार को होगा जो 29 मार्च तक 13 अतिरिक्त फेरे लगायेगी तो वहीं ठीक इसी प्रकार शनिवार 6 जनवरी से ट्रेन संख्या 04152 का भी संचालन शुरू हो गया है जो 30 मार्च तक 13 अतिरिक्त फेरे लगायेगी। प्रयोगिक ठहराव ट्रेन संख्या 04151 का 112 जनवरी तथा ट्रेन संख्या 04152 का छह जनवरी से प्रभावी हो गया है। छपरा स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग व दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस सात,10 व 12 जनवरी को रद होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 10,13,व 15 जनवरी को निरस्त रहेगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट