स्मार्ट कूडाघर निर्माण का कार्य में आई बाधा
कानपुर नगर, शहर को गंदगी के मुक्त करने के लिए और सडकों पर डंप कूडे का बिखराव सडक पर न हो इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के कई ईलाकें में स्मार्ट कूडा घर( पोर्टेबल कांपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन) का निर्माण कराया जा रहा है, जो साई बिल्डर द्वारा कराया जा रहा है। शहर में 60 स्मार्ट कूडा घर बनाये जा रहे है लेकिन कई स्थानों पर इसका विरोध होने लगा है। कारण यह है कि अतिक्रमण के कारण यहां स्मार्ट कूडा घर के निर्माण का विरोध किया जा रहा है, जिसके कारण कार्य रोकना पडा है। इसके लिए नग स्वास्थ्य अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए थे।
बतादें की शहर के 60 क्षेत्रों में स्मार्ट कूडाघर( र्पोटेबेल कांपैक्टर ट्रासफर स्टेशन) का निमार्ण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। कई स्थानों में स्मार्ट कूडाघर का काल लगभग पूरा होने को है लेकिन कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण इसका विरोध किया जा रहा है, जिससे स्मार्ट कूडाघर कार्य रोक दिया गया है। हालांकि नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आदेश दिये गये थे कि कूडाघरों के निर्माण का विरोध करने वालो से बात-चीत कर मामले का निष्कर्ष निकाला जाये साथ ही अतिक्रमण को हटाया जाये, जिससे निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। स्मार्ट कूडा घर बनने से एक ही स्थान पर पूरे क्षेत्र का कूडा एकत्र होगा जो फैलेगे नही और समय पर उसका उठान होगा, जिसे कांपैक्टर में बद भाऊ सिंह पनकी स्थित प्लांट भेजा जायेगा।, जिससे सडकों पर कूडा फैलने की समस्या नही होगी और प्रतिदिन कूडा उठने से बदबू की भी समस्या दूर हो जायेगा। अभी तक शहर में जो भी कूडा घर बने है वह खुले है स्मार्ट कूडाघर बंद होगे।