विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन
जो संघर्षो से मिला उसे छीना जा रहा है
अपने अधिकारियों को बचाने के लिए संघर्ष का लिया संकल्प
कानपुर नगर, जेके जूट मिल मजदूर पंचायत सम्बद्ध सीआईटीयू के तत्वाधान में शहीदों की याद में एक विचार गोष्ठी का आयोजन कालपी रोड स्थित राम आसरे भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता मो0 वसी व संचालन ओम प्रकाश द्वारा किया गया।
विचार गोष्ठी में शहीदों की बलिबेदी पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिलामंत्री राजीव खने ने कहा 1947 की 6 जनवरी को जेके जूट मिल व जेके काटन लिम के मदूरों पर पुलिस द्वारा लाठी डंडे व गोलियां बरसाई गई, जिसमें जगन्नाथ, सरस्वती सहित 6 साथी शहीद हो गये थे और उनकी सहादत के बाद सवेतन छुटटी का कानून बना तथा आज पूरे देश के मजदूरो, कर्मचारियों को सवेतन छुटटी का लाभ मिल रहा है। बताया कि आज देश में साशन व प्रशासन का गठजोड बना है, जिसके द्वारा जो संघर्षो से मिला है उसे छीना जा रहा है। बैठक में शहीदों की सहादत को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने अपने अधिकारों को बचाने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। गोष्ठी में राजीव खरे, मो0 वसी, राम प्रकाश राय, ओम प्रकाश, उमाकान्त, रोजाहसन, रामश्रय, कविलास, टेकचन्द, राजेश, मैनुददीन आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट