ठण्ड और कोहरे ने रोकी रोडवेज बसों की चाल
यात्रियों की कमी से हुआ दिल्ली रूट की बसों का लोड कम
फोटो न0- 006
कानपुर नगर, भीषण ठंड तथा कोहरे के कारण कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर बसों के आवागमन में जहां एक ओर विलंब हो रहा है तो यात्री ऐसी सर्दी में घंटो बस स्टॉप पर इंतजार करते देखे जा रहे। दिल्ली रूट पर यात्रियों की कमी आने के कारण इस रूट की कुछ बसों का संचालन बंद कर दिया गया है वहीं कोहरे के कारण कोई हादसा न हो ऐसे मंे यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चालको को सलाह दी गयी कि कोहरे के दौरान बस न चलाये। यात्रियों की कमी के कारण बसों में लोड कम हुआ है।
ठण्ड और कोहरे के चलते जहां कानपुर सेंट्रल में कई ट्रेने अपने तय समय से घंटो लेट चल रही है तो वहीं बसों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। लागतार ठण्ड में यात्रियों की कमी के कारण बसों का लोड कम हो गया है। केवल दिल्ली रूट की बसों में 30 से 40 प्रतिशत का लोड कम होने के कारण इस रूट की 14 बसों के संचालन पर रोक लगा दिया गया था। बसों की लेट लतीफी का कारण कोहरा ही है और इस लेट लतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड रही है। बस स्टाप पर बसों के देरी से आने का सिलसिला जारी है और ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटो बस स्टॉप पर इंतजार करना पड रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को प्रथम मानते हुए बस चालकों को सलाह दी गयी है कि कोहरे के दौरान कतई बस न चलाये और रात्रि के समय सफर के दौरान फाग लाइट तथा इंडीकेटर का अवश्य प्रयोग करे। यदि इसके बाद की बस चलाने में समस्या आती है तो बसों को ढाबों, पेट्रोल पंप आदि सुरक्षित स्थान पर खडा कर दिया जाये और कोहरा छटने या हल्का होने पर ही आगे की यात्रा की जाये। उत्तर प्रदेश परिवाहन निगम केक्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा प्रथम है। कोहरे के कारण कोई हादसा न हो इसके लिए बस चालकों को सचेत कर दिया गया है और आवश्यक निर्देश दिये गये है साथ ही बसों का लोड कम होने के कारण 14 बसों का संचालन रोक दिया गया है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट