टिफिन हडताल कर कर्मचारियों ने किया लंच का किया बहिष्कार
एरियर भुगतान न किएजाने के कारण किया आन्दोलन
फोटो न0- 003
कानपुर नगर, 2006 से ओवर टाईम अलाउंसकीगणना में हाउस रेंट एवं ट्रांसपोर्ट अलाउंस के डिफरेंस का मुख्यालय द्वारा एरियर भुगतान न करने पर शुक्रवार को आयुध निर्माणी कानपुर के सैकडों कर्मचारियों ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी संघ के बैनर तले टिफिन हडताल कर अपने लंच का बहिष्कार किया।
इसदौरान लंच बहिष्कार का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी संघ के महामंत्री छुन्ना कश्यप ने कहा कि हम अपने उन 623 सदस्यों का भुगतान कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्होने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी संघ की रिट पर इलाहाबाद ट्रिब्यूनल से मुकदमा जीता है। कहा इसके लिए यदि हमंे सुप्रीमकोर्ट भी जाना पडे तो पीछे नही हटेंगे। उन्होने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वह कार्यालय में आकर अतिशीघ्र अपना पंजीयन करा लें, ताकि एरियर भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जा सके। इस दौरान अनिल गुप्ता, साबिर अली, सत्येन्द्र कुमार, अंबुज शर्मा, अवधेश, मनोज यादव, अयोध्या प्रसाद यादव, राहुल सोनकर, पवन, रमेश पाल, अनूप कुशवाहा, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट